मेरे सर पर बाबा रख दो अपने दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ
आगरा ! श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्ति भाव की आस्था श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड आगरा पर तीन दिवसीय जन्मोत्सव में मनाया गया श्री अखंड रामायण पाठ पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा जी समापन आशीष वचन के साथ किया गया ! विख्यात भजन सम्राट रसिक बलवीर सिंह बल्लो वृंदावन उच्चकोटि कलाकारो द्वारा रासलीला सुंदर सुंदर राधाकृष्ण बांके बिहारी जी अद्भुत झांकियों ने सभी का मन मोहा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान कर संगीतमय भजन कीर्तन की रसधारा में भक्तो को भिगोया1, मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ,, ठाकुर हमरे श्री रमण बिहारी हम श्री रमण बिहारी के,,,, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना,,,, है दुख भंजन मारूति नंदन सुनलो मेरी पुकार पवन सुत बिनती बारम्बार, बाबा के भक्ति भजनों की प्रस्तुति।देकर बाबा की उपमा का गुणगान किया भक्त भजन सुन कर भावविभोर हो गये बाबा के भव्य सजे फूल बंगले भक्तों ने दर्शन कर हनुमान जन्मोत्सव की खुशी परिवार सहित बाबा का आश्रीवाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।सभी भक्तों की ( प्रेरणा) सुरेंद्र भारद्वाज गुरुजी के आशीर्वाद से तीन दिवसीय कार्यक्रम मे आये सभी भक्तों को महंत योगेश भारद्वाज द्वारा पावन हनुमान जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी गई 12,4,को सुबह 9 बजे हवन 11 बजे से भजन गायक ब्रज किशोर भैया जी द्वारा भजन संध्या में प्रस्तुति भंडारे के साथ तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का समापन इस दौरान मुख्य रूप से महंत योगेश भारद्वाज पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा,समाजसेवी श्याम भोजवानी,अनिल कपूर अमूल्य कक्कड़,गोपाल शुक्ला,पंकज कुमार राम निवास,टीकम सिंह,मोहित गोस्वामी,सौरभ सिंघल, देवाशिश भौमिक संजय कनवाल,अमित,उमेश, मनोज,गोपाल,माधव, जगदीश,समीर नागपाल मौजूद रहे !





Comments
Post a Comment