स्वागत एवं अभिनंदन समारोह – मनोविज्ञान विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा


 आगरा।दिनांक: 19 अप्रैल 2025, शनिवार दिनांक 19-04-2025 को आगरा कॉलेज, आगरा के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह सादर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम द्वारा दीप प्रज्वलन एवं संबोधन से हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान विभाग, आगरा कॉलेज का एक ऐतिहासिक एवं विशिष्ट विभाग रहा है। विशेष रूप से कोरोना जैसी आपदा के दौरान विभाग द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किया गया, वह अत्यंत सराहनीय है।प्राचार्य जी ने वर्तमान भौतिकवादी युग की जटिलताओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मानसिक विकृतियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और ऐसे में मनोविज्ञान विभाग इन समस्याओं के समाधान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और मानवीय जीवन में मनोविज्ञान विषय की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रचना सिंह, प्रो. पूनम चांद, प्रो. अंशु चौहान, डॉ. दीपाली सिंह सहित विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. जय प्रकाश, एवं विभागीय कर्मचारी श्री सोनू, श्री राजेंद्र और श्रीमती ममता द्वारा भी प्राचार्य जी का हार्दिक स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रो. ए. के. सिंह, प्रो. विक्रम सिंह, डॉ. अनुराग पालीवाल, प्रो. पी. के. दीक्षित सहित बड़ी संख्या में विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।