सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव साहिब जी का पावन प्रकाश पुरब हर्षोल्लास व खुशियों से मनाया गया

आगरा। हर्षोल्लास व खुशियों से मनाया गया प्रकाश पूरब सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव साहिब  जी का पावन प्रकाश पुरब बड़ी खुशियों, हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक आगरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर मनाया गया जहां सुबह अमृतवेला से नितिनेम वाणीयो के पाठ से भव्य कीर्तन दीवान आलौकिक कीर्तन समागम में शब्द गुरबाणी  की वर्षा पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई साहब भाई अमनदीप सिंह गुरुद्वारा पऊंटा साहिब हिमाचल प्रदेश हजूरी रागी भाई जगतार सिंह देहरादून वालो ने अपनी मधुर वाणी द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने शबद " 

1, जपियो जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरब ना आयो,,,,गुरु बिन घोर अंधार  गुरु बिन समझ न आवें,,  तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाई आया उतर गयो मेरे मन का शंशा जप ते दर्शन पाया,,, गुरु अर्जन बिठो गुरु भारी भाई गुरु अर्जन,,,, सच सिरजणन हारा गुरु अर्जन,,, धन धन हमारे भाग घर आया पिर मेरा,,,शब्द का गायन करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में  सारी संगत बहुत ही भक्ति भाव से बाणी का गुणगान कर रही थी। ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास हुकमनामा के बाद गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी ने एक साथ बैठकर बड़े श्रद्धा भाव से ग्रहण किया गुरु पुरब के पावन पर्व पर गुरुद्वारा प्रधान हरपाल सिंह द्वारा गुरु रूप संगत का जी आयानु स्वागत सत्कार किया मुख्य रूप प्रधान हरपाल सिंह, राजू सलूजा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, इंदरजीत सिंह, मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, सुरेंद्र सिंह लाडी, हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह,देवेंद्र सिंह,परमजीत सिंह,हरीश मोटवानी,रिंकू वीर,जसविंदर आदि।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।