अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए प्रिल्यूड में हुआ छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन


 आगरा। आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। छात्रों में नेतृत्व क्षमता,उत्तरदायित्व बोध, परस्पर सहयोग, अनुशासन तथा कर्त्तव्य निवर्हन आदि गुणों के विकास को लक्ष्यीकृत करके सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय की नव-निर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह तथा त्रैमासिक पत्रिका 'मंजरी' का विमोचन 26 अप्रैल, 2025, शनिवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गीत अग्रवाल, आराध्य दयाल, इशिता अग्रवाल और दीपनिता पाठी ने समारोह के मुख्य अतिथि- एयर कमांडर  श्री सतीश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद व योग तथा ध्यान शिक्षिका श्रीमती शवेता गुप्ता, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व मुख्य समन्वयिका रश्मि गाँधी व समस्त अभिभावकगण का हार्दिक अभिनंदन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके सभी के कल्याण की कामना की गई। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा समस्त सम्माननीय विभूतियों द्वारा मंजरी का विमोचन के अवसर पर मंजरी की संपादिका डिंपी महेंद्रु, डिजाइनर श्री विमल कुमार, रश्मि गाँधी, रूपाली शर्मा ने अपार हर्ष जताया।इस अवसर पर छात्रों ने पत्रिका 'मंजरी' के विषय में बताते हुए कहा कि यह पत्रिका छात्रों के सृजनात्मक कौशल की अभिव्यक्ति है। उन्होनें पत्रिका के संपादन में सभी शिक्षकों तथा छात्रों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। आयोजन समिति की सी.सी.ए समन्वयिका अर्पणा सक्सेना  ने विद्यालय के चारों सदनों क्रमश- एंड्रोमिडा, पिगेसिस, ऑरायन और फीनिक्स सदन के द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निदेशक , निदेशिका व प्राचार्य ने चयनित छात्र परिषद के छात्रों को बैज तथा सैश प्रदान किए। छात्र परिषद सदस्य रहे-

1. पिया सिंह (छात्रा प्रमुख)  (एंड्रोमेडा)

2. देवांशी सिंह (सदन उपकप्तान) (एंड्रोमेडा)  

3 अर्शिया मखीजा (उपछात्रा प्रमुख) (एंड्रोमेडा) 

4. शिविका गुप्ता (प्रार्थना सभा प्रभारी) (एंड्रोमेडा)

5.आध्या रोहतगी (कनिष्ठ सदन कप्तान) (एंड्रोमेडा) 

6. अंशिका मिश्रा (अनुशासन सचिव)(एंड्रोमेडा) 

7. आध्या सोनी (वरिष्ठ सदन कप्तान) (एंड्रोमेडा) 

8. अक्षिता सिंह (वरिष्ठ सदन कप्तान) (फीनिक्स)

9. अनुष्का गुप्ता ( सदन उप कप्तान) (फीनिक्स)

10. सौम्या जैन (कनिष्ठ सदन कप्तान) (फीनिक्स)

11. अनन्या शर्मा (सी.सी.ए सचिव) (फीनिक्स)

12. माहा कैफ (प्रार्थना सभा प्रभारी) (फीनिक्स)

13. विहानी धमीजा (कनिष्ठ सदन कप्तान) (पिगेसिस)

14. अक्षर मिश्रा (उप प्रमुख छात्र) ( पिगेसिस)

15. प्रमुख छात्र (छात्र प्रमुख)  जसनूर सिंह (पिगेसिस)

16. अर्ज़ रागिनी सारस्वत (वरिष्ठ सदन कप्तान) (पिगेसिस)

17. आदिता अग्रवाल (सदन उप कप्तान) (पिगेसिस)

18. अर्पिता सिंह (प्रार्थना सभा प्रभारी) (पिगेसिस)

19. आरोही श्रीवास्तव (सदन उप कप्तान) (ऑरायन)

20. अदिति शर्मा (प्रार्थना सभा प्रभारी) (ऑरायन)

21. अविरल श्रीवास्तव (कनिष्ठ सदन कप्तान) (ऑरायन)

22. श्रुति चंद्रा (वरिष्ठ सदन कप्तान) (ऑरायन)

23. हर्षित शर्मा (क्रीड़ा सेक्रेटरी) (ऑरायन)

प्रतिनिधियों ने बैज तथा सैश प्राप्त कर अपने-अपने सदन का गौरव बढ़ाया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र परिषद के प्रमुख छात्र को विद्यालय ध्वज, क्रीड़ा कप्तान को क्रीड़ा ध्वज, सी.सी.ए. कप्तान को सी.सी.ए. ध्वज, चारों सदन के कप्तानों को सदन ध्वज तथा सदन के कनिष्ठ कप्तानों को हाउस लोगो प्रदान किया गया। 

विद्यालय के प्राचार्य ने चयनित छात्र परिषद के विभिन्न पदों पर पदासीन सदस्यों को सत्र 2025-26 के सुचारू संचालन तथा उत्तम नागरिक बनने के लिए निष्ठापूर्वक कर्त्तव्य निर्वहन की व्यक्तिगत रूप से शपथ दिलाई। सभी चयनित पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के पश्चात् छात्रों द्वारा कर्तव्य निर्वहन हेतु दृढ़ सकंल्प लिया गया। हेड बॉय, हेड गर्ल तथा सभी चुने हुए पदाधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा, सहयोग के साथ कर्तव्य निर्वहन के पथ पर अग्रसर रहेंगे और विद्यालय की उत्तरोतर प्रगति के लिए कार्यरत रहेंगे।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्वोधन में छात्रों को अनुशासन तथा कठिन परिश्रम के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि अनुशासन को अपनाकर ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। छात्रों को बड़ों को सम्मान, सही और गलत में निर्णय लेने की क्षमता तथा रचनात्मकता की अभिव्यक्ति तथा विकास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने* छात्र परिषद के सदस्यों को साधुवाद दिया तथा कर्त्तव्य निर्वहन के लिए दृढ़ संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय गीत के पश्चात विभिन्न स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु विद्यालय के छात्रों को सम्मानित किया गया जो निम्न है:-

1. लक्ष्य सक्सेना और आध्या रंजन ( प्रथम स्थान - नेशनल लेवल अचीवमेंट) 

2. अविरल श्रीवास्तव व काव्या पाल (स्वर्ण पदक - ब्रेन ओ ब्रेन अबैकस)

3. विहानी धमीजा (स्वर्ण पदक ) और सानवी मित्तल (रजत पदक) (ऑल इंडियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप) 

4. मयंक त्रिवेदी (नीसा नेट) नेशनल लेवल द्वितीय, स्टेट लेवल प्रथम) और 25,000 हज़ार नकद धनराशि प्रदान की गई। विद्यालय के निदेशक ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तरदायित्व सँभालने के लिए साहस आवश्यक होता हैं। नेतृत्व क्षमता के साथ अपने टीम के विचारों को सम्मान देकर, मूल्यों को अपनाकर व्यक्ति यदि अपने कार्य का निर्वहन करता है तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने संप्रेषण कौशल को विकसित करने के लिए छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।प्रमुख शैक्षणिक समन्वयिका रश्मि गांधी नेअतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में शिखर भरत सिंह निदेशक- एस.एस पब्लिक स्कूल, शुभि दयाल निदेशिका- सन फ्लावर स्कूल, प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ.चीनू अग्रवाल* की सराहनीय उपस्थित रहीं।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।