प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट साउंड शो में किया प्रतिभाग


 आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा के सौजन्य से शुक्रवार, 18 अप्रैल को शहीद स्मारक संजय प्लेस आगरा में म्यूजिकल फाउंटेन विद लाइट  साउंड शो का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों के संबंधों को सुदृढ़ करने के प्रयास में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल सदैव अग्रणी रहता है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय द्वारा छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित म्यूजिकल फाउंटेन विद लाइट साउंड शो कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से स्वंत्रता सेनानियों की वीर गाथा एवं उनके द्वारा स्वंत्रता आंदोलन में किया गया योगदान को दर्शाया गया l साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में आगरा शहर की भूमिका से सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया ।लाइट एंड शो की उपरांत संगीत के साथ फव्वारे से सभी प्रतिभागियों का मनोरंजन कर उन्हें एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया l विद्यालय के निदेशक डॉ० सुशील गुप्ता ने आगरा विकास प्राधिकरण की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की स्वतंत्रता संग्राम में आगरा का योगदान एवं स्वतंत्रता सेनानियों से आज की युवा पीढ़ी का परिचय कराना एक अद्भुत पहल है l साथ ही इस तरह की कार्यक्रम द्वारा लोगो में देश प्रेम जाग्रत कराने हेतु ADA का आभार प्रदर्शित किया l प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने सभी पलकों से अपील करते हुए कहा की वे अपने बच्चों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग जरूर कराये l इससे उनके बच्चे भी अपने इतिहास से परिचित होंगे और उनमे भी देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा होगी ।विद्यालय की शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यालय के लगभग 100 नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और सभी ने एक स्वर में ADA का आभार व्यक्त किया।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।