सेमिनार शीर्षक: "डॉ. आम्बेडकर के राजनीतिक विचार एवं आधुनिक भारत की संकल्पना



 आगरा दिनांक: 19 अप्रैल 2025, शनिवारभारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती समारोह के अंतर्गत आगरा कॉलेज, आगरा में "हमारा संविधान, हमारा सम्मान" विषयक कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा "डॉ. आम्बेडकर के राजनीतिक विचार एवं आधुनिक भारत की संकल्पना" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 19/04/2025 को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने की तथा सेमिनार की संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. मृणाल शर्मा रहीं।मुख्य वक्ता के रूप में बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सरिता उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिग्विजय नाथ राय द्वारा किया गया।सेमिनार में डॉ. आम्बेडकर के विचारों के विविध पक्षों पर चर्चा करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया गया।विशेष रूप से इस बात पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार डॉ. आम्बेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, विद्वता एवं दूरदृष्टि के बल पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित की और भारतीय संविधान के निर्माण में अप्रतिम योगदान दिया।कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. सीमा सिंह, डॉ. एस. के. पाण्डेय, श्री सुरेन्द्रपाल सिंह एवं श्री विकास कुमार के अतिरिक्त शोध छात्रगण, स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।