पर्यावरण व समाज व्यक्ति से परे हैं–डॉ.सरोज ढल


 आगरा ।आगरा कॉलेज आगरा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा कॉलेज के सेमिनार हॉल में 'ह्यूमन वैल्यूज़ एंड प्रोफेशनल एथिक्स' विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग से डॉ. सरोज ढल थे।अपने सारगर्भित वक्तव्य में डॉ. ढल ने कहा कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में व्यक्ति की सत्ता से भी ऊपर समाज, परिवार और पर्यावरण की सत्ता को मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि "पर्यावरण के बिना समाज का, समाज के बिना परिवार का, और परिवार के बिना व्यक्ति का अस्तित्व संभव नहीं है। अतः हमें अपने विचारों और आचरण में इन मूल्यों को स्थान देना होगा, विशेषतः अपने व्यावसायिक जीवन में।"कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीरा सिंह ने विषय की भूमिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महादेव सिंह ने व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार सिंह एवं डॉ. अनुराग पालीवाल ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में बी. डी. एम. कॉलेज, शिकोहाबाद से डॉ. पिंकी यादव तथा कस्तूरबा गांधी कॉलेज, फिरोजाबाद से डॉ. तबस्सुम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में डॉ. रचना सिंह, डॉ. पूनम चांद, डॉ. वी. के. सिंह, डॉ. भूपाल सिंह, डॉ. कमलेश शर्मा, डॉ. अंशु चौहान, डॉ. दीपाली सिंह, डॉ. डी. पी. सिंह एवं डॉ. एस. पी. सिंह सहित अनेक शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।