आगरा कॉलेज में 'डॉ. बी. आर. आंबेडकर और सामाजिक न्याय की अवधारणा' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न
आगरा कॉलेज, आगरा के अंग्रेजी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को “डॉ. बी. आर. आंबेडकर एंड द आइडिया ऑफ सोशल जस्टिस” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता प्रो. अरुणोदय वाजपेयी ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय से संबंधित विचारों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने Educate, Agitate, and Organize सिद्धांत की महत्ता पर बल देते हुए युवाओं को सामाजिक चेतना से युक्त बनने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चित्र कुमार गौतम ने की तथा संचालन प्रो. धनंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विषय प्रवर्तन प्रो. दीपक उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आभा शर्मा ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्रो. शादां जाफरी, प्रो. विवेक भटनागर, डॉ. निखिलेश, डॉ. अमरेश बाबू यादव, डॉ. बीरी सिंह जुरैल, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. प्रभात कुमार यादव व राम प्रकाश पाल सहित अनेक विद्वानों एवं शोधार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra
.jpg)
Comments
Post a Comment