आगरा कॉलेज में 'डॉ. बी. आर. आंबेडकर और सामाजिक न्याय की अवधारणा' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न


 आगरा कॉलेज, आगरा के अंग्रेजी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को “डॉ. बी. आर. आंबेडकर एंड द आइडिया ऑफ सोशल जस्टिस” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता प्रो. अरुणोदय वाजपेयी ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय से संबंधित विचारों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने Educate, Agitate, and Organize सिद्धांत की महत्ता पर बल देते हुए युवाओं को सामाजिक चेतना से युक्त बनने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चित्र कुमार गौतम ने की तथा संचालन प्रो. धनंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विषय प्रवर्तन प्रो. दीपक उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आभा शर्मा ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्रो. शादां जाफरी, प्रो. विवेक भटनागर, डॉ. निखिलेश, डॉ. अमरेश बाबू यादव, डॉ. बीरी सिंह जुरैल, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. प्रभात कुमार यादव व राम प्रकाश पाल सहित अनेक विद्वानों एवं शोधार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।