सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में 10 मई 2025 को मदर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया


 आगरा। ताज नगरी  फेस 2 में स्थित सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में 10 मई 2025 को मदर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के एम डी शिवांजल शर्मा,उप-प्रधानाचार्य सुरीति माथुर ,संयोजिका अमृत गिल व मनोज शर्मा द्वारा माता सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित  व माल्यार्पण करके की गई।  माताओं का स्वागत विद्यालय की शिक्षिका अनमोल , व  छात्रा मंशा और जाह्नवी के द्वारा तिलक लगा कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन  विद्यालय की छात्राओं दिव्या ,अध्या,तस्वी, फरिहा, फातिमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के  छोटे छोटे नौनिहालों ने अपनी माताओं के साथ प्रेम प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुति  से सभी दर्शकों  का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका नेहा द्वारा खेल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया ।विजेता माताओं व नृत्य प्रस्तुति करने वाली माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य  इंदु बाला त्रिखा ने कार्यक्रम में मातृत्व की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा मां के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है, ईश्वर सर्वत्र उपस्थित नहीं हो सकता इसीलिए धरती  पर मां को भेजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वसुंधरा  , उर्वशी , धर्मेंद्र   दीक्षा, आत्रा ,मनीषा अंजलि  शालिनी  अर्चना,  नेहा ,रिया , कामाक्षी,ज्योति , नीलम, दीपा ,ममता ,आदि  शिक्षकगण ने संपूर्ण योगदान दिया।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।