मंगलमूर्ति सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव आज दिनांक 21 मई 2025, बुधवार से प्रारम्भ हुआ


 मंगलमूर्ति सतगुरु स्वामी  टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव आज दिनांक 21 मई 2025, बुधवार से प्रारम्भ हुआ. प्रकाश आश्रम , काला महल गुलाबखाना आगरा में हर वर्ष स्वामी टेऊँराम जी महाराज जी का चालीहा उत्सव  सर्व संगत द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया  दादा ईश्वर लाल मोहनानी ने बताया कि दरबार से जुड़े सभी प्रेमी चालीसा में श्रद्धापूर्वक अपने परिवार सहित पहुंचकर दरबार की खुशियां प्राप्त की जो साईं के दर पर सच्चे मन से आता है मन की मुरादे पाता हैं संत मंडली की महिलाओं द्वारा सत्संग में अमृत की वर्षा से लोग भजनों की स्वरलहरियों  से भाव विभोर  1, साई टेऊराम अथव जीयरों रे मतांसमुझो वीयरो रे,,,घर घर में तस्वीर दिसां थो स्वामी टेऊराम जी टुकडी वेई कीअ आघामी साईं टेऊराम जी,,, इसी कड़ी में चालीसा के प्रथम दिवस पर ईश्वर लाल मोहनानी, मोहिनी खोरेजा, सोनी मदान, दीपा चावला, श्याम सुंदर कविता मोहनानी,होलाराम चुग,श्याम चांदनी भोजवानी,सुनीता अछरा, सीमा अछरा, सीमा तोलानी, निशा हरजानी,  बाबूलाल दयानी महेश हरजानी, हरीश कुमार, संतोष सिंघानी चालीसा ,आरती के पश्चयात प्रसादी वितरण होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।