मंगलमूर्ति सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव आज दिनांक 21 मई 2025, बुधवार से प्रारम्भ हुआ
मंगलमूर्ति सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव आज दिनांक 21 मई 2025, बुधवार से प्रारम्भ हुआ. प्रकाश आश्रम , काला महल गुलाबखाना आगरा में हर वर्ष स्वामी टेऊँराम जी महाराज जी का चालीहा उत्सव सर्व संगत द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया दादा ईश्वर लाल मोहनानी ने बताया कि दरबार से जुड़े सभी प्रेमी चालीसा में श्रद्धापूर्वक अपने परिवार सहित पहुंचकर दरबार की खुशियां प्राप्त की जो साईं के दर पर सच्चे मन से आता है मन की मुरादे पाता हैं संत मंडली की महिलाओं द्वारा सत्संग में अमृत की वर्षा से लोग भजनों की स्वरलहरियों से भाव विभोर 1, साई टेऊराम अथव जीयरों रे मतांसमुझो वीयरो रे,,,घर घर में तस्वीर दिसां थो स्वामी टेऊराम जी टुकडी वेई कीअ आघामी साईं टेऊराम जी,,, इसी कड़ी में चालीसा के प्रथम दिवस पर ईश्वर लाल मोहनानी, मोहिनी खोरेजा, सोनी मदान, दीपा चावला, श्याम सुंदर कविता मोहनानी,होलाराम चुग,श्याम चांदनी भोजवानी,सुनीता अछरा, सीमा अछरा, सीमा तोलानी, निशा हरजानी, बाबूलाल दयानी महेश हरजानी, हरीश कुमार, संतोष सिंघानी चालीसा ,आरती के पश्चयात प्रसादी वितरण होगा ।

Comments
Post a Comment