350 साला गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी को समर्पित (गुरमत कैंप)


 गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में विशाल गुरमत शिविर-2025दिनांक 20 मई से 20 जून तक शाम  4,30 से 6,30 बजे तक गुरमत शिविर लगाया जा रहा है  जिसमें बच्चियां बच्चे वह बड़े (किसी भी उम्र के)  गुरमुखी (पंजाबी) पडना वह लिखना  गुरबानी पडना दस्तार सजाना वह श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की जीवनी की जानकारी दी जाएगी कैंप में आज्ञा सिंह,सरबजीत कौर,कुलबीर कौर भसीन,हरचरण सिंह गुरमत की शिक्षा देंगे पढ़ाई लिखाई की सामग्री निशुल्क रहेगी  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतों से बेनती गुरमुख बनो गुरुघर से जुडो जीसेवा में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।