350 साला गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी को समर्पित (गुरमत कैंप)
गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में विशाल गुरमत शिविर-2025दिनांक 20 मई से 20 जून तक शाम 4,30 से 6,30 बजे तक गुरमत शिविर लगाया जा रहा है जिसमें बच्चियां बच्चे वह बड़े (किसी भी उम्र के) गुरमुखी (पंजाबी) पडना वह लिखना गुरबानी पडना दस्तार सजाना वह श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की जीवनी की जानकारी दी जाएगी कैंप में आज्ञा सिंह,सरबजीत कौर,कुलबीर कौर भसीन,हरचरण सिंह गुरमत की शिक्षा देंगे पढ़ाई लिखाई की सामग्री निशुल्क रहेगी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतों से बेनती गुरमुख बनो गुरुघर से जुडो जीसेवा में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा

Comments
Post a Comment