श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित तीन दिवसीय गुरमत समागम में आज स्त्री सत्संग सभा द्वारा 40 दिनों से रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों की संपूर्णता



  गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर बड़े ही श्रद्धा सत्कार के साथ स्त्री सत्संग सभा द्वारा 40 दिन से चल रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ चोपाई साहिब जी के पाठों की संपूर्णता स्त्री विंग की बीवियों द्वारा धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में अमूल्य शब्द गुरुवाणी कीर्तन के साथ हुई   हजूरी रागी भाई जगतार सिंह वीर करमजीत सिंह  द्वारा गुरबाणी कीर्तन   1,जपियो जिन अर्जन देव गुरू फिर संकट जोन गर्भ न आयो , मीत करै सोई हम माना मीत के कर्तव्य कुशल समाना गायन कर संगतो को निहाल किया । ज्ञानी मनसा सिंह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर गुरु का हुक्मनामा संगत को सुनाया गया ll गुरु का लंगर अटूट बरताया गया सेवा में रही। सिमरन कौर,हरविंदर कौर जुलका, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर,चांदनी भोजवानी,रंजीत कौर, स्वरन कौर, शरनजीत कौर, हैप्पी बहन,हरजिंदर कौर बिंद्रा,सुनीता कौर तेजेन्द्र कौर ,अमरजीत कौर,आदि। तीन दिवसीय शहीदी समागम के समापन पर रविवार 1,6,25 शाम 7 से रात्रि 10 पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनकार राजेंद्र पाल सिंह राजू वीर जी,लुधियाना वाले कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।