जश्न-ए-क्रिकेट" के दूसरे दिन Black Panthers ने दिखाया दम, Prince बने हीरो
आगरा, वनस्थली विद्यालय: श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच जबरदस्त उत्साह और उमंग के बीच सम्पन्न हुआ। आज का मुक़ाबला Black Panthers और Agra Super Giants के बीच क्रीड़ा मैदान पर खेला गया।Agra Super Giants ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन Black Panthers ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुक़ाबला जीत लिया। टीम के खिलाड़ी Prince ने शानदार हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार जीता।इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंशु कुमार यादव, प्राविधिक अधिकारी, UP FCI, उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, "युवाओं में अनुशासन और आत्मबल विकसित करने का सबसे प्रभावी माध्यम खेल ही है।"कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए MIGFRE ग्रुप के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल और डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल भी मंच पर मौजूद रहे।चेयरमैन श्री वीरेन्द्र मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा, "हर खिलाड़ी में एक नेतृत्वकर्ता छिपा होता है। ऐसे आयोजनों से युवा आत्मविश्वास और टीम भावना से ओत-प्रोत होते हैं।"डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने कहा, "जब खेलेगा इंडिया, तभी तो बड़ेगा इंडिया। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी माध्यम हैं।" उन्होंने आगे कहा कि संस्था का उद्देश्य युवाओं को मंच और मार्गदर्शन देना है।कार्यक्रम की संचालन व्यवस्था डॉलिज पब्लिक इंटर कॉलेज के श्री सौरव सक्सेना सर ने बख़ूबी निभाई। उनके साथ आगरा वानस्थली विद्यालय की टीम – दिनेश सर, वंदना मैम, लक्ष्मी मैम और रश्मि मैम ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।"जश्न-ए-क्रिकेट" सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं के मस्तिष्क, नेतृत्व और खेल कौशल को उभारने का एक समर्पित मंच बन गया है।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment