छात्रों के स्वास्थ्य हेतु सजग प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की एक महत्वपूर्ण पहल,विद्यालय में हुआ डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास का तो ध्यान रखता ही है, साथ ही उनके शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के दायित्व का भी पूर्णतः निर्वहन करता है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में दिनांक 13 मई, 2025 को डिप्थीरिया की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डिप्थीरिया एक गंभीर जीवाणु संक्रमण है, जो फेफड़ों और गले को प्रभावित कर सकता है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो घातक भी हो सकती है। हालांकि वैक्सीन के माध्यम से इसे आसानी से रोका जा सकता है। डिप्थीरिया वैक्सीन को आमतौर पर अन्य टीकों के साथ संयोजन में दिया जाता है, जैसे टिटनेस और पर्टुसिस (DTaP)। यह वैक्सीन बच्चों को उनकी प्रारंभिक खुराक और उसके बाद बूस्टर खुराक के रूप में दी जाती हैं।टीकाकरण का आयोजन कक्षा पाँच से दस तक के छात्रों के लिए किया गया, जिसमें विद्यालय के 250 से अधिक छात्रों का टीकाकरण उनके अभिभावकों की उपस्थिति में हुआ। तत्पश्चात छात्रों व अभिभावकों में वैक्सीन के विषय में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु टीकाकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि हमें डिप्थीरिया वैक्सीन के बारे में जागरूक होना चाहिए और अपने बच्चों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे बच्चे डिप्थीरिया के खतरे से सुरक्षित रहें।टीकाकरण अभियान में चिकित्सा अधिकारी- शहरी स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. मनु शर्मा, सहायक नर्स - संगीता,रेखा सिंह व प्रीती के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य शैक्षणिक समन्वयिका रश्मि गाँधी, शिक्षकगण, अभिभावकगण व छात्र उपस्थित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra




Comments
Post a Comment