नानक शाही नया साल जेठ के महीने संक्रांत पर महान कीर्तन दरबार सजा
आगरा। (श्रद्धा सत्कार से मनाया नानक शाही नया साल ) सिख धर्म के नानक शाही कैलेंडर के हिसाब से नया साल जेठ के पहली संक्रांत पर धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बड़ी खुशियों, हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक आगरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर मनाया गया। पाठ सुखमनी साहिब पाठ जपजी साहिब पाठ चौपाई साहिब जी के पाठ के साथ आलौकिक कीर्तन दीवान सजे कीर्तन दरबार सजा शब्द गुरबाणी की अमृतवर्षा व पंथ के रागीजन हजूरी रागी भाई जगतार सिंह करमजीत सिंह देहरादून वालो ने गुरु की अमोलक बानी द्वारा सभी का मन मोह लिया उन्होंने शबद " 1, तेरे भरोसे प्यारे में लाड लड़ाया, हर जेठ जुडंदा लोड़िए जिस आगे सब निवन,,,नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाडे सरबत दा भला का गायन करके सभी को भक्ति रस में डुबो दिया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में सारी संगत बहुत ही भक्ति भाव से बाणी का गुणगान कर रही थी ज्ञानी मंशा सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास हुकमनामा के बाद गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी ने एक साथ बैठकर बड़े श्रद्धा भाव से ग्रहण किया। मुख्य रूप प्रधान हरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह बख्शी,श्याम भोजवानी,सुरेश खन्ना, इंदरजीत सिंह, मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, सुरेंद्र सिंह लवली, सुरेंद्र सिंह लाडी, हरजीत सिंह भसीन, हरजिंदर सिंह, रिंकू वीर,पमजीतसिंह, आदि।
Jarnalist, satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment