आगरा के खिलाड़ियों ने जीते राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक
आगरा। 17 से 18 मई को लखनऊ शहर के गोमती नगर के स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया हॉल में होने वाली 4वी उत्तर प्रदेश कैडेट और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने पहले दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीते। जिसमें 2 स्वर्ण पदक। और 2 कांस्य पदक जीते जिसमें रितिका चौधरी कैडेट वर्ग में ओवर 59 किलो भार वर्ग में और लक्की कुमार कैडेट वर्ग में ओवर 65 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता वही कैडेट कैटिगरी की 33 किलो भार वर्ग में आस्था सिकरवार और 51 कैटेगरी में श्रेया सिंह ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता आगामी 29 मई से 1 जून उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यूथ ताइक्वांडो क्लब के सचिव जितेंद्र कुशवाह और आगरा के एनआईएस कोच शिवम गुप्ता, नरेंद्र धाकड़, अभिषेक शर्मा, आदित्य महाजन,कार्तिक ने बधाई दी।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment