श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" का भव्य शुभारंभ
आगरा वनस्थली विद्यालय में श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रीड़ा महोत्सव "जश्न-ए-क्रिकेट" का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन शिक्षा और खेल के समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरस्वती मां पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मशाल जलाकर शुभारंभ माननीय श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा प्रदेश मंत्री भाजपा प्रणित उत्तर प्रदेश मिगफ्रे चेयरमैन ,राजेश सिंह कुशवाह (विभाग संयोजक), दीपक कुशवाह (कार्यवाहक विभाग), मिगफ्रे डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल व रवि बघेल द्वारा किया गया।श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, "खेल न केवल शरीर को बल्कि मस्तिष्क को भी मज़बूत बनाते हैं – और यही हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य है।" उन्होंने आगे कहा, "युवा शक्ति को सही दिशा देना ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।"श्री मनीष कुमार मित्तल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हर खिलाड़ी के भीतर एक प्रतिभा छिपी होती है – हमें बस उसे पहचानने और अवसर देने की आवश्यकता है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि, "खिलाड़ियों का उत्साह ही हमारे आयोजनों की असली सफलता है।"इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें:
1. रवि बघेल – आगरा वानस्थली विद्यालय के टॉपर (सत्र 2019), जिन्होंने अपनी उपस्थिति से युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, यह हमें अनुशासन, धैर्य और आत्मबल सिखाते हैं। छात्र यदि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी समान रूप से भाग लें, तो उनका समग्र विकास सुनिश्चित होता है।"
2. राजेश सिंह कुशवाह – विभाग संयोजक, क्रीड़ा भारती, आगरा। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को पहचान मिलती है। खेलों से जुड़े रहने पर व्यक्ति में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समय प्रबंधन जैसे गुण स्वतः विकसित होते हैं।"
3. दीपक कुशवाह – नगर सह कार्यवाह, (RSS)। उन्होंने युवाओं को संगठित रहने और अनुशासन को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, चरित्र निर्माण का साधन हैं।"इस भव्य आयोजन की पूरी जिम्मेदारी डॉलिज पब्लिक इंटर कॉलेज के श्री सौरव सक्सेना सर ने सफलतापूर्वक संभाली। कार्यक्रम के समुचित संचालन में आगरा वानस्थली विद्यालय के दिनेश सर, तथा शिक्षिकाएँ वंदना मैम, लक्ष्मी मैम और रश्मि मैम का सराहनीय सहयोग रहा।आज के उद्घाटन दिवस पर पहला रोमांचक मैच The Royal Kings और Kings of Sky के बीच खेला गया। टॉस जीतकर Kings of Sky ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, लेकिन शानदार खेल प्रदर्शन के चलते The Royal Kings ने यह मुकाबला जीत लिया।The Royal Kings की जीत में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राजू को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार प्रदान किया गया। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।"जश्न-ए-क्रिकेट" न केवल एक क्रीड़ा प्रतियोगिता है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों में खेल भावना, सहयोग, अनुशासन एवं नेतृत्व जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करता है। नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" का भव्य शुभारंभ*
आज आगरा वनस्थली विद्यालय में श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रीड़ा महोत्सव "जश्न-ए-क्रिकेट" का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन शिक्षा और खेल के समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरस्वती मां पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मशाल जलाकर शुभारंभ माननीय श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा प्रदेश मंत्री भाजपा प्रणित उत्तर प्रदेश मिगफ्रे चेयरमैन ,राजेश सिंह कुशवाह (विभाग संयोजक), दीपक कुशवाह (कार्यवाहक विभाग), मिगफ्रे डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल व रवि बघेल द्वारा किया गया।श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, "खेल न केवल शरीर को बल्कि मस्तिष्क को भी मज़बूत बनाते हैं – और यही हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य है।" उन्होंने आगे कहा, "युवा शक्ति को सही दिशा देना ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।"श्री मनीष कुमार मित्तल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हर खिलाड़ी के भीतर एक प्रतिभा छिपी होती है – हमें बस उसे पहचानने और अवसर देने की आवश्यकता है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि, "खिलाड़ियों का उत्साह ही हमारे आयोजनों की असली सफलता है।"इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें:1. रवि बघेल – आगरा वानस्थली विद्यालय के टॉपर (सत्र 2019), जिन्होंने अपनी उपस्थिति से युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, यह हमें अनुशासन, धैर्य और आत्मबल सिखाते हैं। छात्र यदि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी समान रूप से भाग लें, तो उनका समग्र विकास सुनिश्चित होता है।"2. राजेश सिंह कुशवाह – विभाग संयोजक, क्रीड़ा भारती, आगरा। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को पहचान मिलती है। खेलों से जुड़े रहने पर व्यक्ति में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समय प्रबंधन जैसे गुण स्वतः विकसित होते हैं।"3. दीपक कुशवाह – नगर सह कार्यवाह, (RSS)। उन्होंने युवाओं को संगठित रहने और अनुशासन को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, चरित्र निर्माण का साधन हैं।"इस भव्य आयोजन की पूरी जिम्मेदारी डॉलिज पब्लिक इंटर कॉलेज के श्री सौरव सक्सेना सर ने सफलतापूर्वक संभाली। कार्यक्रम के समुचित संचालन में आगरा वानस्थली विद्यालय के दिनेश सर, तथा शिक्षिकाएँ वंदना मैम, लक्ष्मी मैम और रश्मि मैम का सराहनीय सहयोग रहा।आज के उद्घाटन दिवस पर पहला रोमांचक मैच The Royal Kings और Kings of Sky के बीच खेला गया। टॉस जीतकर Kings of Sky ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, लेकिन शानदार खेल प्रदर्शन के चलते The Royal Kings ने यह मुकाबला जीत लिया।The Royal Kings की जीत में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राजू को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार प्रदान किया गया। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।जश्न-ए-क्रिकेट" न केवल एक क्रीड़ा प्रतियोगिता है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों में खेल भावना, सहयोग, अनुशासन एवं नेतृत्व जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करता है।

Comments
Post a Comment