किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का रंगारंग समापन समारोह
आगरा, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में १९ मई से २९ मई तक आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह २९ मई को बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उर्वीना जैन (डेंटिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट), श्रीमती मेहक जैन, श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस आगरा प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश एवं मिगफ्रे ग्रुप अध्यक्ष), मिग्फ्रे डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी, डॉक्टर रीना जालान (मिग्फ्रे सह अध्यक्ष), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (मिग्फ्रे को डायरेक्टर), प्रिंसिपल सुनैना नाथ, ममता बघेल (सुपरवाइजर) सभी मौजूद रहे। ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें ताइक्वांडो, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग और स्विमिंग आदि शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मिग्फ्रे संस्थापक एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।बच्चों ने ग्रीष्मकालीन शिविर में सीखी हुई सभी प्रतिभाओं को सबके समक्ष साकार रूप दिया। अपनी प्रतिभा और मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों को पढ़ाई से हटकर कुछ नया करने का मौका देता है। ग्रीष्मकालीन शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और मनोरंजक वातावरण में नई चीजें सीखने, नए कौशल को विकसित करने, और सामाजिक कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही वो गैजेट्स से दूर रहते हैं। गर्मियों में शिविर का आयोजन छात्रों की प्रतिभा के लिए अवसर है।सभी अतिथिगणों ने बच्चों की प्रशंसा की और सभी बच्चों में सर्टिफिकेट प्रदान किए। विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती सुनैना नाथ ने सभी बच्चों और अभिभावकों में अल्पाहार वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय कॉर्डिनेटर कीर्ति उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथिगण, अध्यापक, कीर्ति उपाध्याय (कॉर्डिनेटर), दुर्गेश (प्लेग्रुप अध्यापक), शिवानी (डांस टीचर), कुमकुम (अध्यापिका) सभी मौजूद रहे। ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह एक सफल और यादगार आयोजन रहा।

Comments
Post a Comment