आगरा कॉलेज शिक्षक संघर्ष की ऐतिहासिक विजय – स्टाफ क्लब भवन की वापसी
आगरा ,28 मई 2025,आगरा कॉलेज, आगरा के शिक्षक समुदाय के लिए अत्यंत गर्व एवं हर्ष का अवसर है। वर्षों तक चले सतत संघर्ष, संगठनात्मक एकता और दृढ़ संकल्प का परिणाम आज उस समय सामने आया जब स्टाफ क्लब भवन को औपचारिक रूप से पुनः शिक्षक संगठन को सौंप दिया गया।यह केवल एक भवन के हस्तांतरण की घटना नहीं, बल्कि शिक्षकों की गरिमा, आत्मसम्मान और संगठन की शक्ति की पुनर्स्थापना है।इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम को जाता है, जिन्होंने शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से स्वीकार किया। माननीय मंडलायुक्त महोदय की सहमति से उन्होंने यह साहसिक और सराहनीय कदम उठाया, जो उनकी पारदर्शी कार्यशैली, दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षक हितों के प्रति निष्ठा का प्रमाण है।यह स्मरणीय है कि इसी भवन की वापसी के लिए स्टाफ क्लब के शिक्षकों ने तत्कालीन प्राचार्य अनुराग शुक्ला के विरुद्ध लगातार 27 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। आज के ऐतिहासिक क्षण में स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह को स्टाफ क्लब भवन का अधिकार-पत्र सौंपा गया। उन्होंने घोषणा की कि यह भवन अब शिक्षकों के हितों से संबंधित सभी गतिविधियों के लिए पूर्णतः समर्पित रहेगा।इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम सहित समस्त शिक्षक समुदाय का आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग एवं समर्थन से यह लक्ष्य संभव हो सका।इस गरिमामयी समारोह में उपस्थित प्रमुख शिक्षकगण:प्रो. भूपेंद्र सिंह चिकारा, प्रो. भूपाल सिंह, डॉ. एस. के. पांडेय, प्रो. विक्रम सिंह, डॉ. गौरव कौशिक, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, प्रो. उमाकांत चौबे, प्रो. प्रियम अंकित सहित अनेक शिक्षक साथियों ने इस विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे आगरा कॉलेज के शिक्षकों की एकता, संघर्ष और सम्मान की जीत बताया।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment