आगरा में क्षत्रिय एकता रेल मंच परिवार आगरा केंट के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई
आगरा में दिनांक 09 मई 2025 दिन शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती क्षत्रिय एकता रेल मंच परिवार आगरा केंट के द्वारा भारत के सबसे साहसी और प्रतिष्ठित योद्धाओं में से एक महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गयी। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जिसमें तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि महाराणा प्रताप जयंती मेवाड़ के वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप सिंह के जन्म दिवस की स्मृति में मनाई जाती है। उन्हें विशेष रूप से राजस्थान में और पूरे भारतवर्ष में शौर्य, साहस और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। मुगल साम्राज्य के विस्तार के विरुद्ध उनके प्रबल प्रतिरोध ने उन्हें भारतीय इतिहास में अमर बना दिया है। हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की विशाल सेना का सामना करते हुए उन्होंने जो वीरता दिखाई, वह आज भी राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की प्रेरणा देती है। यह जयंती न केवल उनके जन्म का उत्सव है, बल्कि उनके आदर्शों, विरासत और भारत की सांस्कृतिक धरोहर में दिए गए अमूल्य योगदान का सम्मान भी है।

Comments
Post a Comment