एवीएमडी इंस्टीट्यूट, सवांईन भवाईन, एत्मादपुर में मातृ दिवस का भव्य आयोजन
आगरा ।एवीएमडी संस्थान, सवांईन भवाईन, एत्मादपुर में मातृ दिवस बड़े हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष माया देवी रहीं एवं मंडल महामंत्री रागिनी सिंह ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन वी.के. मित्तल, डायरेक्टर मनीष मित्तल, को-चेयरमैन रीना जालान, को-डायरेक्टर स्वाति चंद्रा एवं प्रधानाचार्य निर्मल चौहान उपस्थित रहीं। चेयरमैन वी.के. मित्तल ने माताओं के योगदान को नमन करते हुए उन्हें समाज की असली निर्माता बताया। डायरेक्टर मनीष मित्तल ने माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए ऐसे आयोजनों को बच्चों के नैतिक विकास हेतु आवश्यक बताया। प्रधानाचार्य निर्मल चौहान ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में मां के त्याग, प्रेम और बलिदान को याद करते हुए सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में कई ग्रामीण क्षेत्रों से आईं माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से आयोजित कैटवॉक प्रतियोगिता में सभी माताओं ने मंच पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। विजेता माताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।बच्चों ने भी अपनी मां के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का सुंदर संचालन उप प्रधानाचार्य यतेन्द्र सारस्वत द्वारा किया गया।कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों और स्टाफ का विशेष सहयोग रहा, जिनमें — कल्पना शर्मा, शिवानी शर्मा, पूजा दीक्षित, साक्षी, सुनीता, रूचि, चाहत, शायला, दीपिका, रेखा, सदफ, अतुल, सत्यवीर, सत्यभान, पुष्पेंद्र, उदय, गीताांजली, और प्रभा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।यह आयोजन न केवल माताओं के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि बच्चों और समाज में मातृत्व के महत्व को उजागर करने का एक अद्भुत अवसर भी सिद्ध हुआ।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment