प्राचीन कैलाश मन्दिर स्थित शनि मंदिर पर शनि जन्मोत्सव दो दिवसीय धूमधाम से मनाया गया
आगरा 26 मई 2025 प्राचीन कैलाश मन्दिर स्थित शनि देव मन्दिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शनि जन्मोत्सव व भजन संध्या, संगीत का कार्यकम का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यकम प्रारम्भ हुआ मन्दिर महंत श्री रामू गिरि, महंत भीम गिरी ने बताया कि शनिदेव जन्मोत्सव हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 26 05.2025 को पूरा दिन भजन संध्या का कार्यकम रहा। कार्यक्रम संयोजक मुन्ना मिश्रा ने बताया कि दिनांक 27.05.2025 को शनि शांति हवन भव्य फूल बंगला,, 51 किलो के लड्डू का भोग एवं अनवरत निरंतर विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ । वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या राम जन्म भूमि शिला पूजन के मुख्य आचार्य एवं भारत के अंतराष्ट्रीय विद्वान श्री गंगाधर पाठक जी का आगमन सांय 5:00 बजे हुआ । वहीं आचार्य द्वारा शनि देव मन्दिर शनि देव के आगे दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वहीं कार्यक्रम में आगरा के समस्त गनमान लोग उपस्थित रहे। कार्यकम में उपस्थित लोगों में सर्व श्री महज रामू गिरी गोस्वामी, दुर्गेश शर्मा, मुन्ना मिश्रा, अशोक पांडे जी इंद्रदेव गोस्वामी प्रचारक आरएसएस अरविंद मिश्रा, महंत भीम गिरी गोस्वामी, कपिल कक्कड, सोन कक्कड़, प्रेमपाल बघेल, बन्टी रावत, प्रीतम यादव, लोकेश शर्मा, सोनू यादव, डॉ० प्रवीन गुप्ता, विनोद त्यागी, हरी सिंह तोमर, सोनू दिवाकर, दीपू धाकड़ आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment