छात्रों को प्रोत्साहित करने का प्रिल्यूड का अनूठा प्रयास - छात्रवृत्ति


 दसवीं में अपना बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रिल्यूड में 72 छात्रों को वितरित की जाएगी लगभग 38 लाख की छात्रवृत्ति* 

आगरा। छात्रों की शैक्षिक योग्यता का अभिनंदन करने व उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान कर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा समाज में उत्कृष्टता का एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत करता आ रहा है। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 72 मेधावी छात्रों को 37,76,660/- रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।इस तरह के उत्कृष्ट कार्य करने का विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य होनहार छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित कर व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना व भावी कर्णधारों को सशक्त बनाना है।विद्यालय द्वारा  तीन श्रेणियाँ के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी प्रथम श्रेणी- 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और राष्ट्र स्तरीय खेल/सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 100% समग्र शुल्क  छात्रवृत्ति।द्वितीय श्रेणी- 90 से 94.9% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए और राज्य स्तरीय खेल/सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 50% समग्र शुल्क छात्रवृत्ति।तृतीय श्रेणी- 80 से 89.9% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए और जिला स्तरीय खेल/सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 25% समग्र शुल्क छात्रवृत्ति।इसके अलावा छात्र छात्रवृत्ति के लिए तभी पात्र  होंगे, जब उनकी उपस्थिति 75% से अधिक होगी। सत्र 2025-26 के लिए 9 छात्रों को 100 प्रतिशत, 24 छात्रों को 50 प्रतिशत और 39 छात्रों को 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी l इससे पूर्व *सत्र 23-24 में 24 छात्रों को 9,48,510 रुपए की और सत्र 24-25 में 38 छात्रों को 17,90,795 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्रों की उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रयास और प्रोत्साहन से  हर साल बच्चे श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करते हैं और अन्य छात्रों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि  विद्यालय की वर्तमान कक्षा ग्यारहवीं की कुल छात्र संख्या 117 है, जिसमें से 62 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर छात्रवृत्ति प्राप्त की है।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।