गुरमत कैंप का शुभारंभ गुरु महाराज जी की हजूरी में अरदास के साथ सम्पन्न
350 साला गुरु तेग बहादर साहिब जी की शहादत को समर्पित गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर आरंभ हुआ विशाल गुरमत शिविर-आज 20 मई से शुरू हुआ जो पूरे एक महीने 20 जून तक चलेगा समय हर रोज शाम 4,30 से 6,30 बजे तक जिसमें भाग लेने वाले सर्व समाज के बच्चे व वड़े सभी गुरमुखी (पंजाबी) पढ़ना व लिखना दस्तार सजाना सीखेंगे सभी विद्यार्थियों को श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की जीवनी की जानकारी समाज के जानकार गुरसिख भाई आज्ञा सिंह,सरबजीत कौर,कुलबीर कौर भसीन,हरचरण सिंह गुरमत की शिक्षा देंगे। पढ़ाई लिखाई की सामग्री पूरी तरह निशुल्क रहेगी। कैंप के समापन पर गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा सभी को सम्मानित किया जाएगा।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगतों से बेनती गुरमुख बनो गुरुघर से जुडो मुख्य रूप से प्रधान हरपाल सिंह,मलकीत सिंह,श्याम भोजवानी,सुरेंद्र सिंह लवली, हरजीत सिंह भसीन,परमजीत सिंह,कृपाल सिंह, आदि
Jarnlies satish Mishra Agra

Comments
Post a Comment