आगरा कॉलेज के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव का शिक्षकों ने किया कड़ा विरोध
आगरा कॉलेज, आगरा दिनांक: 31 मई 2025 आज जब आगरा कॉलेज, आगरा के शिक्षकों को यह जानकारी प्राप्त हुई कि महाविद्यालय के नाम परिवर्तन पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है, तो पूरे शिक्षक समुदाय में गहरा असंतोष उत्पन्न हुआ। इस विषय में स्टाफ क्लब, आगरा कॉलेज, आगरा की ओर से शिक्षकों ने एक विरोध ज्ञापन तैयार कर प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उनसे अनुरोध किया गया कि वे इस विषय में मंडलायुक्त, आगरा एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति के माध्यम से शासन को शिक्षकगण की भावनाओं से अवगत कराएं।शिक्षकों का स्पष्ट मत है कि “आगरा कॉलेज” केवल एक नाम नहीं, बल्कि आगरा शहर की ऐतिहासिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। 1823 में स्थापित यह संस्थान न केवल उत्तर भारत के प्राचीनतम महाविद्यालयों में से एक है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम, समाज सुधार और आधुनिक शिक्षा आंदोलनों से भी गहराई से जुड़ा रहा है। इस ज्ञापन को सौंपने वालों में प्रमुख रूप से स्टाफ क्लब सचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. भूपेंद्र कुमार चिकारा, उपप्राचार्य डॉ. पी बी. झा, प्रोफेसर भूपाल सिंह, प्रोफेसर विक्रम सिंह, डॉ. रंजीत सिंह, अविनाश जैन, सत्यदेव शर्मा, धर्मवीर सिंह, डॉ. केशव सिंह और डॉ. सोनल सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।शिक्षकों ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित, अव्यावहारिक और ऐतिहासिक विरासत के विरुद्ध बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की माँग की है।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment