यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी करेंगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व*


 आगरा, यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मल्टीपरपज़ हॉल, परेड ग्राउंड में 29 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी।अकादमी के निदेशक आशीष आर्य ने बताया कि तास्वी जुरैल जूनियर ओवर 68 किलो भार वर्ग में और रितिका चौधरी कैडेट 59 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगी। दोनों ही खिलाड़ी यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। एनआईएस प्रशिक्षित कोच शिवम गुप्ता ने बताया कि तास्वी और रितिका प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दिन में दो घंटे सुबह और शाम दो घंटे का गहन अभ्यास कर रही हैं। उनका लक्ष्य आगामी जून में होने वाले इंडिया कैंप के लिए चयनित होना है।खिलाड़ियों की सफलता पर अकादमी के निदेशक आशीष आर्य, कोच शिवम गुप्ता, अभिभावकों तथा अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।