प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मनाया गया फैमिली फन फिएस्टा
आगरा। जहांँ परिवार होता है वहाँ स्नेह और प्रेम का वास होता है। इसी स्नेह और प्रेम के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में फैमिली फन फिएस्टा समारोह का आयोजन 9 मई, 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्वेता नागपाल तथा श्रुति दास ने समारोह के निर्णायक मंडल डॉ. शुभि दयाल (प्रधानाचार्या- सनफ्लावर पब्लिक स्कूल), श्रीमती रोशनी गिडवानी(कत्थक की विशेषज्ञ, शिक्षक, प्रशिक्षक और कोरियोग्राफर) श्रीमती अनु आनंद चावला (निदेशक ज्ञानव इंटरनेशनल स्कूल, ट्रस्टी संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय), विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, शलब गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयिका रश्मि गाँधी व अभिभावकगण का हार्दिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात समारोह का शुभारंभ सम्माननीय विभूतियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह कक्षा नर्सरी से पाँच तक के छात्रों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 50 छात्र व छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर हृदयस्पर्शी नृत्य, गायन, कविता वाचन, स्टैंड-अप कॉमेडी, मिमिक्री, प्रश्नोत्तर, टंग ट्विस्टर व नाट्य अभिनय प्रस्तुत किया।विशेष नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत आराध्या तोमर-पिता पुष्पेंद्र सिंह तोमर, आव्या अग्रवाल-पिता वैभव अग्रवाल, अमायरा कतरोलिया-पिता राहुल गुप्ता, शानवी गुप्ता-पिता गौरव गुप्ता ने की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी की तालियाँ बटोरी।
प्रतियोगिता में विजेता दो श्रेणी में रहे-
प्रथम श्रेणी
प्रथम स्थान - करणी गोयल (कक्षा-एक)
द्वितीय स्थान - शानवी गुप्ता (कक्षा-यू.के.जी)
तृतीय स्थान - कृषव गुप्ता
(कक्षा-एक)
द्वितीय श्रेणी
प्रथम स्थान - विहानी धमीजा (कक्षा-पाँच)
द्वितीय स्थान - दक्ष सिंह (कक्षा-पाँच)
तृतीय स्थान - कायशा शमसी (कक्षा-तीन)
सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नैतिक नंदन (यू.के.जी) मांँ मिथिलेश कुमारी, धारिका (तीन) माँ निहारिका, अभय वर्मा (पाँच) माँ खुशबू सोनी को कार्यक्रम में समय से आने पर सम्मान प्रदान किया गया।निर्णायक मंडल ने सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माता-पिता का जीवन में बहुत महत्व होता है। वे बच्चों का न केवल शारीरिक रूप से पोषण करते हैं, बल्कि उन्हें नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने मातृ दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए संदेश दिया कि अभिभावक बच्चे को प्रमुख विकासात्मक कार्यों में निपुणता प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं। एक बच्चे की शिक्षा और संस्कार उसके परिवार से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं क्योंकि परिवार ही बच्चे का प्राथमिक सामाजिक समूह होता है। उन्होंने यह भी बताया कि माँ ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है। माँ के ऋण से कभी भी हम उऋण नहीं हो सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि हम सभी को माँ को सम्मान देना चाहिए तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए उनका आशीर्वाद निरंतर प्राप्त करना चाहिए। अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेकर व हस्त कलाकृति पाकर अभिभावकों ने आज के विशेष दिवस को यादगार बनाया।समन्वयिका गौरी पचौरी व पायल गर्ग ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra





Comments
Post a Comment