"जश्न-ए-क्रिकेट" के चौथे दिन Prabhat Master Blaster की धमाकेदार जीत, आयुष बने मैन ऑफ द मैच


 आगरा, वनस्थली विद्यालय: श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित "जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता के चौथे दिन का मुकाबला जबरदस्त जोश और रोमांच से भरपूर रहा। मैदान पर उतरी दो टीमों – Prabhat Master Blaster और DPIC Super King के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें Prabhat Master Blaster ने शानदार जीत दर्ज की।Prabhat Master Blaster ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 71 रन पर 7 विकेट गंवाए। जवाब में DPIC Super King की पूरी टीम मात्र 39 रन पर सिमट गई। इस प्रकार Prabhat Master Blaster ने 32 रन से यह मुकाबला जीत लिया।टीम के उभरते खिलाड़ी आयुष ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार अपने नाम किया। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही टीम की जीत के प्रमुख स्तंभ रहे।इस मैच में भी MIGFRE ग्रुप के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल और डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही।श्री वी.के. मित्तल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "जीवन में कड़ी मेहनत और टीम भावना का पाठ हमें खेलों से ही मिलता है।"श्री मनीष मित्तल ने कहा, "खेलेगा तो बढ़ेगा इंडिया — यह सिर्फ़ नारा नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की दिशा है। ऐसे आयोजनों से ही असली प्रतिभाएं सामने आती हैं।"कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉलिज पब्लिक इंटर कॉलेज के श्री सौरभ सक्सेना सर की अहम भूमिका रही। साथ ही आगरा वानस्थली विद्यालय की टीम – दिनेश सर, वंदना मैम, लक्ष्मी मैम और रश्मि मैम ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में पूरा सहयोग दिया।जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता निरंतर नए सितारे उभार रही है, जो भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

*Jarnalist, Satish Mishra, Agra* 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।