जश्न-ए-क्रिकेट” के पांचवें दिन The Royal Singh की रोमांचक जीत – प्रथम राघव बने हीरो


 आगरा, वनस्थली विद्यालय: श्री नेमीरा मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हो रही "जश्न-ए-क्रिकेट" प्रतियोगिता का पांचवां दिन शानदार खेल भावना और उत्साह से परिपूर्ण रहा। आज के मुकाबले में The Royal king और Black Panther के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।The Royal king ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 75 रन पर 2 विकेट गंवाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए Black Panther की टीम निर्धारित ओवरों में 72 रन पर 8 विकेट ही बना सकी और The Royal king ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया।मैच के हीरो रहे प्रथम राघव, जिन्होंने 39 रन की उपयोगी पारी खेलने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए। उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया।आज के मुख्य अतिथि रहे:श्री चंद्र प्रकाश सिंह राजपूत (सह मंत्री, क्रीड़ा भारती एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट), जिन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा,“क्रीड़ा अनुशासन, आत्मबल और नेतृत्व के गुण विकसित करने का माध्यम है।”डॉ दिनेश सिंह यादव (जिला मंत्री, क्रीड़ा भारती आगरा), जिन्होंने कहा,आगरा जैसे शहर में इस स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं युवाओं को प्रेरणा देती हैं और उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास सुनिश्चित करती हैं।”MIGFRE संस्था के चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी एवं डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल की विशेष उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही।श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा, “क्रीड़ा सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जीवन की दिशा निर्धारित करने वाली शक्ति है।”श्री मनीष मित्तल जी ने अपने संबोधन में कहा, “खेलोगे तो बढ़ोगे – यही हमारे देश के युवाओं के लिए मूलमंत्र होना चाहिए।”AVMD इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा,“खिलाड़ी भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं और ऐसे आयोजनों से उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ता है।”कार्यक्रम की संचालन व्यवस्था को सफल बनाने में डॉलिज पब्लिक इंटर कॉलेज के श्री सौरभ सक्सेना,मयंक यादव, चंद्रजीत सर एवं अन्य सहयोगी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।