आगरा के दंपती की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत:भाई ने कहा- वो लंदन घूमने जा रहे थे


 आगरा, अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में आगरा के कपल की मौत हो गई। नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया आगरा में अकोला कस्बे के रहने वाले थे। नीरज के बड़े भाई सतीश लवानिया अपने परिवार के साथ अकोला में ही रहते हैं। उन्होंने बताया, नीरज अहमदाबाद के वडोदरा क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। कई साल पहले वह वहीं पर शिफ्ट हो गए थे। वह अपनी पत्नी अपर्णा को लंदन घुमाने ले जा रहे थे। उनका 10 दिन का टूर था। घटना की जानकारी मिलते ही अकोला गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचने लगे। BJP सांसद राज कुमार चाहर भी परिवार से मिले, उन्होंने फोन पर अहमदाबाद एथॉरिटी से जानकारी ली। प्लेन क्रैश के बाद यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 13 जून के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। सपा नेता अखिलेश यादव ने भी अपने तीन दिन के कार्यक्रम टाल दिए हैं। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। अब तक हादसे में केवल एक यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार के जिंदा बचने की बात आई है। बाकी सभी लोगों की मौत हो गई है।वडोदरा की कंपनी में थे मैनेजर नीरज लवानिया बडोदरा में एसी नेल्सन (नेल्सन आइक्यू) कंपनी में मैनेजर थे। कई सालों से वह वडोदरा की फेदर स्काई विलास कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनके बड़े भाई सतीश लवानिया अकोला कस्बा में रहते हैं। सतीश का कहना है कि नीरज 10 दिन की लंदन यात्रा अपनी वाइफ अर्पणा के साथ जा रहे थे। उनकी 15 साल की बेटी घर पर नानी के पास थी।भाई ने फोन पर कहा- मैं वापस आकर मिलता हूं भाई सतीश ने बताया- गुरुवार सुबह 9 बजे नीरज ने एयरपोर्ट जाते हुए वक्त मुझसे फोन पर बात की थी। वह टैक्सी में थे, उन्होंने अचानक कॉल किया। बताया कि वापस आकर मिलता हूं, मगर फिर दोबारा उनसे संपर्क नहीं हो सका। हमें अहमदाबाद में लंदन की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया, मगर वह कुछ नहीं बता सके। सिर्फ इतना पता चला कि एयर इंडिया द्वारा जारी की गई दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्रियों की लिस्ट में नीरज और उनकी पत्नी का नाम 38 और 39 नंबर सीट पर था।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।