आम आदमी पार्टी के द्वारा एस.एन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत स्त्री रोग विभाग के बाहर सफाई अभियान चलाया


आगरा, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी एवं ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी जी के निर्देशानुसार आगरा जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज एस एन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत स्त्री रोग विभाग के बाहर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने कहा की हम लोगों को अपने आस पास साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं आम आदमी पार्टी भी सफ़ाई को प्राथमिकता पर रखती है इसी क्रम में इस आयोजन को किया गया है। वहीं जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा की अस्पताल और अस्पताल के  आस पास की जगह को सामान्य रूप से ज़्यादा सफ़ाई की आवश्यकता होती है चूंकि वहाँ रोगी लोग आते हैं इसलिए है वहाँ पर रोगों को बढ़ने की एवं किसी भी तरह के संक्रमण के  फैलने का ख़तरा रहता है कि आम आदमी पार्टी के लोग पहले भी इस तरह के सफ़ाई कार्यक्रम आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में चला चुके हैं जिलाध्यक्ष ने  आगे कहा कि नगर निगम के लोगों  को ऐसी जगहों पर सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए अगर हालात ऐसे ही रहे तो निश्चित थी आम आदमी पार्टी  नगर निगम पर धरना देने का काम करेंगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, कृष्ण गोपाल उपाध्याय,शैलेंद्र गायत्री,यतीनन्दन आर्य,सपना गुप्ता,अरुण प्रताप गहलोत,आसिफ़ नवाब, संजय भारती, मनोज राम, प्रीतिश वाघे,ललित साहनी, शाहरुख,शानू कुरैशी, दर्शन बाबू, सलमान अब्बास आदि लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।