भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के नेतृत्व में श्रम कानूनों एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर दिया ज्ञापन


आगरा,23 जून 2025, भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (फडरेशन) द्वारा आगराक्षेत्र, आगरा में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रकार के कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मकारों को श्रम कानूनों एवं सामाजिक सुरक्षा कानूनों के अधीन निम्न हितलाभों को प्रदान कराये जाने हेतु सादर मांग पत्र प्रस्तुत किया जाता है-जिसमे उनकी निम्न लिखित मांगे थी।

1. यह कि कार्यरत श्रमिकों को एम० डब्ल्यू० एक्ट, 1948 के अधीन न्यूनतम वेतन का भुगतान कराया जाय।

2. यह कि अवकाशों में कार्य कराने के बाद उसका दूना वेतन दिलाया जाय।

3. यह कि 8 घंटे से अधिक कार्य कराने के बाद अतिकाल की दूनी मजदूरी का भुगतान कराया जाय।

4. यह कि बोनस भुगतान अधिनियम, 1965 के अधीन आवर्त प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मकारों को 8.33 / की दर से सभी कर्मकारों को बोनस राशि का भुगतान कराया जाय।

5. यह कि भुगतान व कटौतियां दर्शाकर श्रमिकों को प्रतिमाह वेज स्लिप हस्तगत कराई जाय।

6. यह कि बिना जॉब कार्ड अथवा बिना नियुक्ति पत्र के वर्षों से कार्यरत कर्मकारों को जॉब पत्र दिलाये जायें एवं उनके नाम उपस्थिति रजिस्टर पर लिखवाये जायें।

7. यह कि प्रतिष्ठानों में अपंजीकृत ठेकेदारों व्दारा नियोजित कर्मकारों के साथ की जा रही मनमानी, जैसे मासिक आधार पर नियोजित किये गये कर्मकारों को दैनिक मजदूरी पर रख कर किसी दिन न आने पर उसकी पूरी मजदूरी का काटा जाना बन्द कराया जाय एवं श्रम कानूनों के अधीन पूर्ण लाभों का भुगतान कराया जाय।

8. यह कि कार्यरत सभी कामगारों के नाम उपस्थिति रजिस्टर पर विधिवत् रुप से लिखवाये जाय।

9. यह कि कर्मकारों को वेतन/मजदूरी का भुगतान बैंक के माध्यम से ही कराया जाय।

10. यह कि कार्यरत मजदूरों के जीवन एवं उनके परिवारों की सुरक्षा हेतु सभी श्रमिकों के नाम एवं उनकी हिस्सेदारी ईएसआई एवं ईपीएफ निगमों में नियमित रुप से प्रतिमाह जमा कराई जाय।

11. यह कि मा० सुप्रीम कोर्ट एवं राज्य सरकार की सख्त मनाही के आदेशों के बाद भी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे 18 वर्ष तक के बाल श्रमिकों / किशोंरों के सेवायोजकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाय एवं उनके नियोजन को सख्ती के साथ रोका जाय। ज्ञापन में मुख्य रूप से विजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, आर सी भरती, जिला महासचिव, मुन्ना मिश्रा जिलाध्यक्ष, प्रमोद गौतम प्रदेशसचिव, बसंत लाल, कपूर चंद्ररावत, आदि कार्यकर्ता लोग मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।