इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा भारत मुन्ना मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, कहा इस घटना की निपक्ष जांच होनी चाहिए*


 आगरा, इटावा में कथावाचक की पिटाई के मामले में जहां एक तरफ सियासत शुरू हो चुकी है,वहीं इस मामले में आगरा के मुन्ना मिश्रा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। आगरा के ब्राह्मण महासभा भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की जांच करने की अपील की है। उनका कहना है कि इसकी आड़ में प्रदेश को जलाने की साजिश रही, वहीं जिन लोगों ने भी संविधान का उल्लंघन किया है उन्हें कड़ी सजा देने की भी मांग की है। इस मामले में यादव समाज के कथावाचकों के साथ मारपीट की गई जिसमें यादव जाति के भागवताचार्य व्यास मुकुट मणि और उनके सहायक संत कुमार यादव की पिटाई और उनकी चोटी काटकर अपमान किया गया है। जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने कहा की इटावा से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है। सबसे पहले तो जिसने भी कानून का उल्लंघन किया है, मारपीट की है उसे भारतीय संविधान के तहत सजा दी जानी चाहिए। लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है। भारत में अनेक गैर ब्राह्मण कथा वाचक रहे हैं जिसमें वाल्मीकि से लेकर कबीरदास, और आज भी अनेक ऐसे कथावाचक हैं जो अलग-अलग जातियों से हैं। लेकिन जाति के आधार पर कथावाचक में भेदभाव नहीं हुआ। समाज ने सभी को स्वीकारा है। जबकि इस प्रकरण में कथा वाचक द्वारा अपनी जाति क्यों छुपाई जाती है और पहले वह बौद्ध कथा कहते थे फिर भागवत कथा कहते हैं, यह क्या दर्शाता है. हकीकत तो यह है कि जातिवाद की आड़ में उत्तर प्रदेश को जलाने की साजिश समझ में आ रही है।

*मुख्यमंत्री से की मांग*

फिलहाल इस मामले पर मुन्ना मिश्रा का कहना है कि इटावा कथावाचक से जुड़े प्रकरण में दोनों पक्ष के विषय को गंभीरता से लेते हुए जांच की जानी चाहिए। इसके पीछे प्रमुख वजह यह है कि अचानक से समाजवादी पार्टी का इस मामले में सक्रिय हो जाना, अथवा जाति विषय को लेकर समाज को भ्रमित करना यह कुछ और इशारा कर रहा है। इससे पहले भी कौशांबी की घटना देखी गई जहां पर दो जाति को आमने-सामने कर दिया गया था। इसी प्रकरण को लेकर ब्राह्मण महासभा भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने कैलाश मोड कृष्णा कॉलोनी आरएसएस प्रचारक श्री इंद्रदेव स्वामी जी के निवास पर बैठक आहूत हुई। बैठक में मुन्ना मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा भारत इंद्रदेव गोस्वामी प्रचारक अरविंद मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद अशोक पाण्डे राष्ट्रीय महासचिव ब्राह्मणचेतना, अतुल सिरोही परिषद राजकुमार गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।