विद्यार्थी ने परिषद गलत परिणाम को लेकर दिया ज्ञापन
आगरा ,अखिल भारतीय विद्यार्थी ने आगरा महानगर द्वारा डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया गया विद्यार्थी परिषद् के कार्यकता नारे लगाते हुए कुलपति के कार्यालय पहुंचे जहां परीक्षा नियंत्रक ने आकार ज्ञापन लिया छात्रों ने बताया कि बी ए,बी एस सी में बार परीक्षा देने के बाद भीं फेल के दिया गया है जिसके कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है प्रदेश विश्वविद्यालय कार्य संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि छात्रों को बार बार फेल किया जा रहा है छात्रों को परेशान करना विश्विद्यालय का काम बन गया है छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया है उनका अगर सही से मूल्यांकन नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी ।तपस्या ने बताया कि विश्विद्यालय कोई भी कार्य सही से नहीं किया जा रहा है परीक्षा समय पर नहीं होती अगर परीक्षा समय पर हो जाए तो परिणाम समय पर नहीं आता है और परिणाम भी गलत दिया जाता है छात्रों के भविष्य के साथ खेला जा रहा हैइकाई अध्यक्ष नितिन दुबे ने कहा कि विश्विद्यालय बस परीक्षा सेंटर बनाने में व्यस्थ रहता है परिणाम गलत हो या सही उससे विश्विद्यालय को कोई मतलब नहीं है ।इस दौरान महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव,कर्मवीर बघेल,पुनीत कुमार,मनीष बघेल,हिमांशी सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment