पंज प्याले पंज पीर छठम पीर बैठा गुर भारी (गुरु हरगोबिंद पातशाह जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया)
सिख धर्म के छठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर में बड़ी श्रद्धा व प्यार से मनाया गया इस अवसर पर विशेष रूप से लुधियाना से पधारी कीर्तनकार बीवी जसप्रीत कौर ने अपनी मधुर रसना द्वारा गुरबाणी का गायन कर सबको भाव विभोर किया उन्होंने शबद "वडी आरजा हरगोविंद की" का गायन करके गुरूहरगोविंद पातशाह जी के जीवन पर प्रकाश डाला इससे पूर्व हजूरी रागी भाई जगतार सिंह ने अपनी मधुर रसना के द्वारा गुरबाणी का गायन किया उज्जैन मध्य प्रदेश से आये भाई दिलप्रीत सिंह ने गुरू की उपमा कथा सुना संगत को भाव विभोर किया इस अवसर पर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार भाई हरपाल सिंह,राजू सलूजा, मलकीत सिंह, श्याम भोजवानी ,इंदरजीत सिंह, गुरेन्दर सिंह, सुरेंदर सिंह,देवेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह,कवलजीत सिंह,परमजीत सिंह, बंटी चावला बॉबी आनंद,हरजीत सिंह, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे कार्यक्रम के समापन पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म प्रेमियों ने बड़े प्रेम से ग्रहण किया गुरुद्वारा प्रमुख हरपाल सिंह ने आई हुई सभी संगत का धन्यवाद किया.कल 12,6, गुरु हरगोविंद साहिब ज़ी के प्रकाश पुरब को समर्पित आलौकिक कीर्तन दरबार शाम 7 बजे से गुरद्वारा शाहगंज आगरा पर


Comments
Post a Comment