अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पंचवटी परिवार ने उत्साह के साथ मनाया शांति का प्रतीक सफ़ेद ड्रेस कोड के साथ
आगरा, पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी फेस दो स्थित योगा केंद्र ए पार्क में पी आर डब्लू ए पंचवटी परिवार के सभी सदस्यों ने सूर्य नमस्कार कर योग दिवस मनाया योग शिक्षिका स्वाती मेहंदीरता ने ताड़ आसान मेडूक आसान सशोक आसान जानू शीर्ष आसान दंड आसान पवन मुक्त आसान शलभ आसान अनेकों योग आसन कराये और कहा करो योग मिटे रोग सोसाइटी में 2008 से प्रतिदिन की योग क्लास लगती है सभी का दिल से आभार योग दिवस की शुभकामनायें अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, संरक्षक श्याम भोजवानी, सुशील आहूजा, गुरमीत सिंह सलूजा,सुघरीव सुग्रीव चौहान, उपेंद्र सिंह,सुमन यादव शिखा चांदनी अन्नू रिम्मी मेघा सुलेखा राहुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment