सत्र 2025-26 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित*
आगरा कॉलेज, आगरा। दिनांक: 30 जुलाई 2025 प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम ने जानकारी दी है कि आगरा कॉलेज, आगरा में सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक संरचना, पाठ्यक्रम की रूपरेखा, पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं की सुविधा, परीक्षा प्रणाली, अनुशासन नियम, छात्रवृत्ति, एन.एस.एस., एन.सी.सी., रोवर्स-रेंजर्स तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम गंगाधर शास्त्री सभागार में निम्न तिथियों पर सम्पन्न होगा:
1. 01 अगस्त 2025 (प्रातः 11:00 बजे) – बी.ए. (छात्र एवं छात्राएँ)
2. 02 अगस्त 2025 (प्रातः 11:00 बजे) – बी.बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. (बायोटेक्नोलॉजी), एवं पी.जी. डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
3. 04 अगस्त 2025 (प्रातः 11:00 बजे) – बी.एससी. (गणित एवं बायो ग्रुप)
प्राचार्य प्रो. गौतम ने स्पष्ट किया है कि सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों की उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि नियमित शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति निर्धारित सीमा से कम पाई जाएगी, वे न तो विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे और न ही उन्हें छात्रवृत्ति हेतु पात्र माना जाएगा।अतः सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे नियत तिथियों पर समय से उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहभागिता करें एवं नियमित कक्षाओं में भाग लेकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment