*अजय गोस्वामी पार्षद वार्ड 49 के द्वारा कराया गया गलियों का निर्माण कार्य, जनता में खुशी की लहर
आगरा,21जुलाई 2025, (सतीश मिश्रा), आगरा नगर निगम वार्ड 49 के अंतर्गत तमाम गलियों में पानी भराव की समस्या बनी हुई थी। जिसको लेकर गली के लोगों ने अपनी समस्या वार्ड 49 के पार्षद अजय गोस्वामी को बताई। आगरा नगर निगम वार्ड 49 के अंतर्गत आने वाली गली बर वाली गली,व कमाल खां,व खवासपुरा के लोग काफी दिनों से पानी की समस्या से परेशान थे। गली के लोगों ने बताया बरसात में अपनी गलियों में भर जाता है जिसके कारण गंदा पानी घरों में जाता है बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है और तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इन सब को ध्यान में रखते हुए वार्ड 49 के पार्षद अजय गोस्वामी ने देरी न करते हुए दो-तीन गलियों को नगर निगम से पास कराया। जिसमें पहली गली बर वाली जो कि सीधी 7 मीटर लंबी है। वहीं दूसरी गली कमाल खां से लेकर खवासपुरा तक निर्माण कराया जाएगा। जिसको लेकर जनता काफी खुश है। इसी खुशी का उपलक्ष में आज सावन के दूसरे सोमवार को माननीय पार्षद अजय गोस्वामी का जनता ने जोरदार से स्वागत किया। वही पार्षद अजय गोस्वामी ने आज देरी न करते हुए दोनों गलियों का भोलेनाथ का आशीर्वाद पूजा पाठ करके दोनों गलियों का उद्घाटन कराया। और कहां दोनों गलियों का जल्द ही समाधान होगा। इन गलियों के बाद जो गलियां बची हैं। उनका शीघ्र कार्य किया जाएगा। उद्घाटन में प्रमुख रूप से शामिल लोग, पार्षद अजय गोस्वामी, डॉक्टर विनय कुमार, राजू खान, योगवीर सिंह, चंद्रपाल, इश्तियाक, सेठ श्री कृष्णा, नजीर खान, युसूफ खान, डॉ. शकीरा आदि लोग मौजूद रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra


Comments
Post a Comment