नगर निगम की खुली पोल: आगरा शहर जलमग्न, कई क्षेत्रों में जल भराव


 आगरा।उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में नगर निगम की पोल खुल गई है। पूरे शहर का हाल बेहाल है। बारिश पढ़ने पर व्यापाक इंतजाम ही नहीं आगरा के लगभग हर वार्ड में पानी भर गया, सड़कें तालाब बन गईं और नाले नालियों का गंदा पानी गलियों कॉलोनीयों और दुकानों में घुस गया।आम जनमानस का परेशान व्यापारियों का कारोबार आना-जाना ठप हो गया है। लोग घरों में कैद हैं और गलियों में बदबू का माहौल बना हुआ है। जलभराव की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, हर गली-मोहल्ला गड्ढों से भरा पड़ा है। टूटी सड़कें, जर्जर नाली व्यवस्था और लापरवाह नगर निगम—आगरा की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।*"वाह रे प्रशासन, वाह रे भगवान*जनता जानना चाहती है क्या यही उत्तर प्रदेश का नंबर दो पर आने वाला आगरा धोखा है, व्यापारियों का लाखो करोडो का नुक्सान, गुर तेग बहादर कॉलोनी के घरो मे पानी भर गया अनेको बस्ती घर जलमग्न बिजलीघर मुग़ल रोड अग्रवन सेवा सदन रोड कमलानगर बल्केश्वर आईटीआई रोड श्मशाबाद रोड फतेहाबाद रोड  इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। नगर निगम की निष्क्रियता और लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।अब देखना यह है, कि शासन-प्रशासन इस पर कब जागता है और आगरा की जनता को कब राहत मिलती है। समाजसेवी श्याम भोजवानी, आजाद जैन, अमित भाटिया, गुरदीप लूथरा, दीपक वाधवा, राज छाबडा

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।