आगराः राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्णय सपा ने सौंपा ज्ञापनः
आगरा, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने, स्कूल मर्जर के विरोध मे समाजवादी पार्टी महिला सभा एवं शिक्षक सभा का सामूहिक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धौलपुर हाउस पर एकत्रित हुए। वहा से जिला मुख्यालय के लिये पैदल मार्च किया,कार्यकर्ताओ व महिला कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये,ज्ञापन मे मांग रखी की सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू ने कहा की वर्तमान सरकार बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, एक तरफ सरकार गरीबो के हितो की बात करती है दूसरी तरफ ताना शाही आदेश कर जनता के लिये परेशानी खड़ी कर रहीं है। मुख्य रूप से उस्थित रहे, प्रदेश सचिव ममता टपलू, महिलासभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता यादव, शिक्षक सभा की जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रियका चौहान, श्याम भोजवानी,वीरेंद्र चौहान,पवन प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी, संतोष पाल, आदिल मिर्ज़ा, वेद चौधरी, नीटू यादव,महावीर सिंह,इमरान कुरैशी,सरिता यादव, निर्मला तोमर,नसीमा खातून,अफ़रोज़,आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment