गुरद्वारा शाहगंज हॉल मे धर्मांतरण के विरोध में विशाल आम सभा का आयोजन
आगरा, गुरद्वारा दशमपिता शाहगंज पर देश में तेजी से बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर आज गुरद्वारा शाहगंज क्षेत्र में सिख सिंधी और पंजाबी समाज द्वारा एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का संचालन स्थानीय गुरुद्वारे के तत्वावधान में किया गया, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य वक्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे समाज की एक गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा के लिए खतरा है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर कर रहा है। सभा को संबोधित करते हुए गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के हेड ग्रंथी टीटू सिंह जी,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ,सरदार कवलजीत सिंह, सिंधी समाज से श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, सिमरन उपाध्याय ,रोहित कत्याल, राधे मल्होत्रा ,बॉबी आनंद ,हरपाल सिंह ज्ञानी कुलविन्दर सिंह, परमात्मा सिंह आदि वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अपने बच्चों और युवाओं को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ें, ताकि वे किसी भी प्रकार के भटकाव से बच सकें। सभा में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि धर्मांतरण के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी और इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्ति: कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश कुमार,गुरुद्वारा गुरु का ताल से हैड ग्रंथि टीटू सिंह जी,गुरुद्वारा माईथान से प्रधान कंवलदीप सिंह,ग्रंथि कुलविंदर सिंह ,गुरुद्वारा शहीद नगर से सरदार हरपाल सिंह,शाहगंज गुरुद्वारे के प्रधान बॉबी आनंद,समाजसेवी हेमंत भोजवानी,श्याम भोजवानी,रोहित कत्याल,राधे मल्होत्रा,रवि तिरलोकानी,मोहन गनवानी, परमजीत सिंह, मलकीत सिंह, इंदरजीत सिंह, भरत मंगरानी,अजय अरोरा, नरेश लखवानी, संजय सेठ,जॉनी अरोरा,विकी कपूर,रीटा अरोरा,पूनम,कन्हैया सोनी, घनश्याम ख्यानी,नीरज कालरा, गुलशन तुलसानी, सहित अनेक प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन “एक धर्म, एक समाज – सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प के साथ किया गया।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment