पूर्व घोषित ओरिएंटेशन कार्यक्रम की परिवर्तन सूचना एवं संशोधित कार्यक्रम की घोषणा
आगरा कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम ने अवगत कराया है कि सत्र 2025–26 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु पूर्व में दिनांक 1, 2 एवं 4 अगस्त 2025 को निर्धारित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। अब इस कार्यक्रम को संशोधित रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी नवीन रूपरेखा निम्नानुसार है।संशोधित कार्यक्रम का आयोजन गंगाधर शास्त्री भवन में तीन चरणों में किया जाएगा। दिनांक 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को प्रातः 11:00 बजे बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का, 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को 11:00 बजे बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का तथा 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) को 11:00 बजे बी.एससी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं से विनम्र अनुरोध है कि वे संशोधित तिथि, दिन एवं समय के अनुसार कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हों। साथ ही, उन्हें यह भी निर्देशित किया जाता है कि वे अपने प्रवेश से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज़ अपने साथ लेकर आएँ।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment