निवेश का मार्ग चुनो, सोच-समझकर कदम बढ़ाओ। सफलता की राह पर आगे बढ़ो,भविष्य को अपने उज्ज्वल बनाओ।।
आगरा,इसी विचार को सर्वोपरि रखते हुए *दिनांक 24 जुलाई, 2025, दिन गुरुवार को होटल ताज व्यू में विभव कैपिटल के संस्थापक श्री शलभ गुप्ता विभव के द्वारा एक वित्तीय सत्र का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में *पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन व सीईओ श्री नील पराग पारिख जी व एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड फंड मैनेजर- डैब्ट श्री राज मेहता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। एक कर्मठ शिक्षाविद् व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उनका भरपूर जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। यह परस्पर संवादात्मक सत्र था , जिसमें शैलेंद्र जी व निवेशकों ने पराग जी व राज जी से निवेश से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे, जिनके उन्होंने बहुत ही संतोषजनक उत्तर दिए। पराग जी ने सभी को वित्तीय योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हम 'खेत के नियम' के सिद्धांत से निर्देशित होते हैं। आज बीज बोकर कल उसका फल नहीं पाया जा सकता। बीज को फल देने से पहले विभिन्न मौसमों और नियमित देखभाल से गुजरना पड़ता है। इसी प्रकार खेती की तरह ही निवेश की सफलता नियमित अनुशासन, प्रयास और दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर निर्भर करती है। इक्विटी फंडों के लिए कम से कम 5 साल का निवेश क्षितिज रखना उचित है। राज जी ने कहा कि मुद्रास्फीति के विरुद्ध हिस्सेदारी ही एकमात्र उपाय है और निवेशकों को धन सृजन हेतु अनेक प्रभावशाली साधन बताए। अंत में उन्होंने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि सभी को अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए शलभ गुप्ता व उनकी टीम से अनिवार्य रूप से जुड़ना चाहिए।दोनों वक्ताओं ने शलभ गुप्ता के कार्यों, प्रयासों व उनके द्वारा आयोजित सत्र व विभव कैपिटल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वे वास्तव में एक प्रशंसनीय व्यक्तित्व हैं और उनके अटूट प्रयासों के कारण यह सत्र संभव हो सका है। कार्यक्रम के दौरान शलभ गुप्ता ने सभी को इस समूह द्वारा दी जाने वाली विभिन्न निवेश योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया व सत्र को अपनी अमूल्य उपस्थिति से सुशोभित करने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तित्व जैसे - नीसा अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अरुण डंग, डॉ. अरुण कपूर, दीपक मनचंदा, राहुल जैन, सी.ए. प्रफुल्ल गर्ग, सी.ए. प्रशांत गर्ग, सी.ए. अनिल पाहुजा, भरत मालिक, अशोक ठाकुर, दिलीप मोदी, रितु रावत व विभव परिवार के सभी सदस्य* उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन *रूपाली शर्मा* ने किया।
Jarnlista, satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment