सावन मास के तृतीय सोमवार को प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में बाबा राजेश्वर नाथ का भव्य श्रंगार बाबा महाकाल के रूप में हुआ।
आगरा ।सावन मास के तृतीय सोमवार को प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में बाबा राजेश्वर नाथ का भव्य श्रंगार बाबा महाकाल के रूप में हुआ। ऐसा प्रतीत हो रहा था बाबा महाकाल उज्जैन नगरी को छोड़ राजपुर स्थिति राजेश्वर मंदिर में बिराजमान हो गये हो।प्रभु के इस रूप के दर्शन कर सभी लोग अनुग्रहित हुई ओर बाबा का अद्धभुत घेवर, सोन पापड़ी, सूजी के हलवा, ओर समोसा का भोग पाकर लोग अपने आप को गदगद महसूस कर रहे थे.।इस अद्भुत मौके पर भगवाताचार्य पं गरिमा किशोरी जी, देवेंद्र शास्त्री, श्रीनिवास शास्त्री, विमल तिवारी, शशांक अग्रवाल,श्याम भोजवानी, उमाशंकर अग्रवाल, विनय पचौरी,महेश शर्मा, सत्यम शर्मा आदि लोग।

Comments
Post a Comment