GSLC INSPIRE – The Fifth: नवाचार और समावेशन के लिए समर्पित शिक्षा नेतृत्व का राष्ट्रीय उत्सव


 आगरा। 24–26 जुलाई 2025:ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम (GSLC) ने नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (NISA) के सहयोग से तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन “GSLC INSPIRE – The Fifth” का सफल आयोजन आगरा स्थित जेपी पैलेस होटल में किया। यह आयोजन भारत के कोने-कोने से आए 250 से अधिक शिक्षाविदों, स्कूल प्रबंधकों, नीति निर्माताओं और नवाचारियों का केंद्र बना।इस वर्ष का विषय रहा – "The Fantastic Quintet – तथ्य, कल्पना, फैंटेसी, समन्वय और पूर्वदृष्टि", जो शिक्षा के बदलते स्वरूप और भविष्य को दिशा देने की गूढ़ संभावनाओं को दर्शाता है।सम्मेलन की अध्यक्षता GSLC के संस्थापक और सीईओ श्री पंकज शर्मा और निदेशक – अकादमिक एवं कंटेंट, सुश्री पूजा यादवीर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डॉ. सुशील सी. गुप्ता, जो न केवल प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं, बल्कि APSA के अध्यक्ष और NISA के उपाध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय हैं।सम्मेलन की गरिमा को बढ़ाया माननीय श्री एस. पी. सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री (मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी व पंचायती राज मंत्रालय) ने। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों और स्कूलों को INSPIRE शिक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया।NISA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा की उपस्थिति ने सम्मेलन को एक वृहद नीति-दृष्टिकोण प्रदान किया, जो विशेष रूप से भारत के बजट प्राइवेट स्कूलों की चुनौतियों और उनकी आवाज़ को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कार्यक्रम में पैनल चर्चा, थीम आधारित सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विचार-विमर्श के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि वे शिक्षा को केवल परंपरा नहीं, बल्कि नवाचार, समावेशन और नेतृत्व से जोड़ें। GSLC INSPIRE – The Fifth ने यह सिद्ध कर दिया कि यह महज़ एक सम्मेलन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – जो शिक्षा नेतृत्व को एक नई उड़ान, एक नई सोच और भविष्य की ओर ले जाने वाला मार्गदर्शक है।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।