श्रीमती बी०डी० जैन गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, में IQAC समिति एवं Shrisaya Capital Pvt. Ltd. के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय FDP ऑन फाइनेंशियल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
आगरा , श्रीमती बी०डी० जैन गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, में प्राचार्या प्रो० वन्दना अग्रवाल जी के संरक्षण में महाविद्यालय की IQAC समिति एवं Shrisaya Capital Pvt. Ltd. के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय FDP ऑन फाइनेंशियल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती माँ के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन का उत्तरदायित्व प्रो० शिखा श्रीधर जी ने किया। कार्यक्रम के प्रथम वक्ता पुष्पराज सिंह (HDFC Team Manager) ने म्यूचुअल फण्ड, गोल्ड निवेश एवं एस०आई०पी० में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता श्री विष्णु गुप्ता जी (HDFC ERGO) ने इंश्योरेन्स के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने समस्त प्रवक्ताओं को सत्र आरम्भ की शुभकामनाएं दी एवं महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में IQAC समन्वयक प्रो० शुभलेश कुमारी एवं सदस्य प्रो० अनुपम शैरी, प्रो० किरन सिंह, प्रो० शिखा श्रीधर, डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० पल्लबी दासगुप्ता, अमृता श्रीवास्तवा ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यालय से श्री गोविन्द अग्रवाल, श्री मनोज कुमार सक्सेना, श्री अम्बिका तिवारी आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra


Comments
Post a Comment