भारतीय हिन्दू सेवा संस्था (रजि.) ने आगरा में नकली दवाओ का अवैध धंधा करने वालो के खिलाफ ए सी एम 2 विनोद कुमार को दिया ज्ञापन
*भारतीय हिन्दू सेवा संस्था का जिलामुख्यालय पर नक़ली दवाओं का धंधा करने वालो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन*
आगरा। आगरा जनपद के कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा बाजार में नकली दवाओं का अवैध धंधा कई साल से चल रहा है। असली की आड़ में बडे स्तर पर थोक दवा विक्रेता नकली दवाओं का धंधा अब इतने पैर पसार चुका है कि हवाला नेटवर्क के जरिए करोडों रूपये का लेन देन तक होने लगा है। इस पूरे कारोबार के पीछे हवाला नेटवर्क के जरिये ही करोड़ों की रकम कारोबारियों और दवाओं के सप्लायरों तक पहुंचती है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब उक्त गैंग के सरगना को उक्त अवैध कारोबार के खिलाफ होने वाली कार्यवाही रोकने के लिये हवाला के जरिए मंगाये गये एक करोड रूपये की रकम रिश्वत बतौर देने के लिये एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम के पास कार से पहुंचा तभी उनके (संयुक्त टीम) के जाल में फंस गया। एसटीएफ एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर, निवासी हिमांशू अग्रवाल को पूरी रकम सहित दबोच लिया। इसके अंतर्गत एसटीएफ और औषधि विभाग की तीन दिन से चल रही कार्यवाही में नकली दवाओं के तमिलनाडु से लखनऊ तक फैले बडे सिंडीकेट का खुलासा हुआ है। कोरियर कम्पनी की मदद से लाई गई 87 लाख की दवाओं और हे माँ मेडीकल स्टोर मोती कटरा आगरा पर छापा मारकर कुल 3.50 करोड़ रुपये की दवाएँ जब्त की गई। हे माँ मेडीकल स्टोर का मालिक रिश्वत की पेशकश करने के मामले में एक करोड़ रूपये सहित पकडे गए दवा कारोबारी हिमांशू अग्रवाल ही है। इस सम्बन्ध में प्रकाशित विस्तृत समाचार (दैनिक अमर उजाला) की प्रतिलिपि ज्ञापन में संलग्न है। यह जानकारी आपको और भी अचम्भित कर देगी कि संयुक्त टीम (एसटीएफ एवं औषधि विभाग) द्वारा रिश्वत की रकम सहित दबोचे गए हिमांशू अग्रवाल के परिवार द्वारा थोक दवाओं की एक और फर्म संचालित है। जिसका नाम केएनके फार्मा प्रा. लि. जिसकी प्रोपराईटर अमिता अग्रवाल जो हिमांशू अग्रवाल की माँ है। श्री राधे मेडीकल एजेन्सी का मालिक दीपक सिंघल है, जो कि हिमांशू अग्रवाल का बड़ा भाई है, इस गोरखधंधे में हिमांशू अग्रवाल अपने साथ अपने परिवार के कई सदस्यों जिसमें पिता पवन अग्रवाल, भाई दीपक उर्फ सनिया और चाचा नरेन्द्र उर्फ बबलू दवाई को भी शामिल कर रखा है। इस गोरखधंधे से हिमांशू और उसके परिवार ने अरबों रूपये की अकूत सम्पति अर्जित कर ली है। बंसल मेडीकल एजेंसी फव्वारा के गोगिया मार्केट ने भी करोडों रूपये की सम्पत्ति नकली दवाओं के धंधे से अर्जित कर ली है। उक्त ज्ञापन के जरिए हमारी मांग है कि इस अवैध और लोगों के जनजीवन के खिलवाड़ करने वाले जितने भी दवा माफिया शामिल हैं, उनका खुलासा उच्च स्तरीय जांच के जरिए करवाया जाए और इस धंधे से अर्जित अरबों रूपयों की सम्पत्ति सरकार द्वारा जब्त करवायी जाये। उक्त अवैध धंधे के कारोबारियों को देशद्रोही घोषित करते हुये रासुका (एनएसएस) यानी कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हिंदूवादी नेता गोपाल सिंह चाहर,गोपाल बागा, आलोक शर्मा, दिनेश वर्मा, बबलू ठाकुर, पठान कुरैशी, डोरी लाल, सौरभ गहलोत, राखी अग्रवाल, मीरा कटरा, विनीता, गोयल, अजय गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पंजाबी लाल रामवीर कर्दम सुरेंद्र कुमार सुरीला बिल्लू भाई, हरीश इसरानी विनोद दुबे, पवन राठौड़, विजेंदर राठौर, मुकेश यादव, संजू उपाध्याय, धीरज भारत एडवोकेट, रामकुमार गर्ग, एडवोकेट कायम सिंह, एडवोकेट दर्शना सिंह, शरद बंसल, मंगू भाई, राशिद भाई, दिलबाग सरदार, एडवोकेट शीशपाल, संजय शर्मा, राम वर्मा सरोज यादव आदि थे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment