आगरा में 201 कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ
आगरा। प्राचीन खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में गणेश महोत्सव का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पीताम्बर वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुईं। नगर भ्रमण के बाद कलश यात्रा कथा स्थल पहुँची, जहां गणपति बप्पा का डोला विराजमान किया गया।कथा व्यास पं. गरिमा किशोरी जी ने श्रीराम कथा का शुभारंभ करते हुए श्रीराम नाम की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति रस में डूबे रहे।इस अवसर पर परीक्षित अजय माहौर एवं सोनिया माहौर,पूनम छतानी,चाँदनी भोजवानी, कीर्ति सेन, प्रीती, ओमबती राजपूत, सीमा, पदमा, सोनिया, नूतन, सरोज, रेनू राजपूत, भगवती देवी, मधु, लालाराम, मुकेश यादव, रति माहौर, भूपसिंह, राकेश महाजन, शंकर, नन्दलाल मौजूद रहे।
Jarnlista, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment