डोली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज में निवेश समारोह जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व की भूमिकाओं में नियुक्त किया गया।
आगरा। दिनांक 22 अगस्त को डोली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज में निवेश समारोह जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व की भूमिकाओं में नियुक्त किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिगफ्रे चेयरमेन श्री वी .के मित्तल जी और को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालन जी व अध्यक्ष श्री मनीष मित्तल जी व को-अध्यक्ष श्रीमती डॉ. स्वाती चंद्र जी और स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर सिंघल जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सरस्वती की वंदना करके शुरू हुई । इस समारोह में नव-निर्वाचित विद्यालय प्रतिनिधियों (हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन एवं अन्य पदाधिकारी) को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों का पदभार का चयन मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनुशासन, नेतृत्व एवं सेवा की भावना के प्रति संकल्प लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों ने परेड के माध्यम से चारों हाउस के कप्तान व अन्य विभाग जैसे कल्चर विभाग ,खेल विभाग, विघुत विभाग,लाइब्रेरी विभाग ,अनुशासन विभाग और साइंस विभाग आदि अभिव्यक्तियों से सम्मानित किया। जिसमें सभी शिक्षक शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपने-अपने कार्य के प्रति सक्रियता से निभाने की प्रतिज्ञा ली। अंत में मिग्रफे चेयरमैन श्री. वी. के. मित्तल जी व डायरेक्टर श्री. मनीष मित्तल जी ने बच्चों को बताया हमे अपने जीवन में अनुशासन का पालन करना चाहिए व अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए जिससे समाज में अनुशासन बना रहे ।मुख्य अतिथि जी ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाया ! कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भूमिका और नीलम द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम मे सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं -पूनम सिंघल रिचा, पलक,वंदना , शिखा, शिखा गर्ग ,शिवांगी ,भूमिका,शालिनी ,सादिया संध्या ,तान्या, रानी,साक्षी, नीलम,मयंक सौरभ,राजीव, रजनीश, धर्मेश, चंद्रजीत, गीता,आदि का सहयोग रहा !
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment