सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा ने की अहमदाबाद की मासूम बालक हत्या पर कड़ी निंदा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा ने अहमदाबाद के नयन संतानी की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। पंचायत ने इस दर्दनाक घटना को समाज और मानवता के लिए कलंक बताया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई। सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी एवं महामंत्री हेमंत भोजवानी ने कहा कि एक मासूम बालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उस परिवार पर जो पीड़ा और सदमा बीत रहा है, उसकी भरपाई संभव नहीं है। पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी सलाहाकार श्याम भोजवानी ने सरकार से मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को न्याय के साथ उचित सहायता प्रदान की जाए।इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद आतवाणी, नंदलाल आयलानी,श्याम भोजवानी,जगदीश डोडानी दौलत खूबनानी, अशोक पारवानी,भोजराज लालवानी, लाल चंद मोटवानी, हरीश टहलयानी, हरीशचंद्र मोटवानी, प्रकाशचंद्र मोटवानी, सहित कई पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment